ज़ि‍का वायरस : मच्छरों से फैलने वाले संक्रमण और जन्मजात विकृति के बीच संबंध

नई दिल्ली, 16 फरवरी। ब्राजील के शोधकर्ताओं ने कहा है कि माइक्रोसेफेली से ग्रस्त बच्चों के मस्तिष्क में ज़ि‍का वायरस मिलने से सिद्ध होता है कि मच्छरों से फैलने वाले संक्रमण और जन्मजात विकृति के बीच संबंध है।

आकाशवााणी के अनुसार ब्राजील की पैथोलॉजी सोसाइटी में वैज्ञानिक लूसिया नोरोन्हा के अनुसार माइक्रोसेफेली में बच्चे का मस्तिष्क पूरी तरह विकसित नहीं होता और सिर असामान्य रूप से छोटा होता है।

 नोरोन्हा और उनके साथियों ने ही सबसे पहले गर्भवती महिलाओं के गर्भ के पानी में जि़का वायरस की पहचान की थी।
ब्राजील में ज़ि‍का वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा है। वहां लगभग पंद्रह लाख लोग इससे संक्रमित हैं।