जांजगीर-चांपा। जिले के 21 स्थलों को आक्सीजोन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम द्वारा यहां 266 हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के 3 लाख 20 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके लिए गत दिवस यहां राज्य के पीसीसीएफ एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के प्रबंध संचालक दिवाकर मिश्र, कलेक्टर ओ.पी.चौधरी, अतिरिक्त प्रबंध संचालक आर.गोवर्धन ने जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
ज्ञातव्य है कि जांजगीर-चांपा जिले में सबसे कम वन क्षेत्र है। यहां स्थापित हो रहे औद्योगिक प्रतिष्ठानों से पर्यावरण का संतुलन बनाने रखने के लिए राज्य शासन के वन विभाग द्वारा यह कार्ययोजना तैयार की गई है।
गत दिवस वन विभाग के प्रमुख सचिव और जिले के प्रभारी आर.पी.मण्डल ने जिले में आक्सीजोन के निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में जिले में आक्सीजोन बनाने के लिए 21 स्थलों का चयन किया गया है। यहां कहुआ, नीम, करंज, सीसम, जामून सहित अन्य फलदार व शौभायान पौधों का रोपण किया जाएगा ताकि लोगों को शुद्ध आक्सीजन मिल सके। भविष्य में इन स्थलों को कोसापार्क के रूप में भी विकसित किया जाएगा जिससे यह यहां के ग्रामीणों की आय का यह एक बेहतर जरिया साबित होगा।
वन विकास निगम के डिविजनल मेनेजर राजू अगासमणि ने बताया कि सभी 21 स्थलों का जीपीएस सर्वे कर चयन किया गया है तथा यहां पौधरोपण के लिए आवश्यक प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। पौधरोपण के लिए 50 हजार गड्डे भी तैयार कर लिए गए है तथा आगामी अप्रैल माह तक सभी स्थलों पर गड्डे तैयार कर लिए जाएंगे ताकि आगामी जून-जूलाई माह में यहां पौधरोपण किया जा सके।
जिन स्थलों को आक्सीजोन के रूप में विकसित किया जाएगा उनमें जिला कलेक्टोरेट परिसर के 2.5 हेक्टेयर क्षेत्र में6250 पौधों का रोपण किया जाएगा। इसी तरह शासकीय उ.मा.विद्यालय तिलई में 2 हेक्टेयर में 5 हजार पौधे, जेठा कॉलेज सक्ती के 8 हेक्टेयर में 11,500 पौधे, राहोद के चार अलग-अगल स्थलों में 54 हेक्टेयर में एक लाख 40 हजार पौधे, बेलारी में 21हेक्टेयर में 23 हजार पौधे, लिम्हीखार नंदेली 8 हेक्टेयर में 8800 पौधे, बंजारीखार नंदेली 9 हेक्टेयर में 9900 पौधे, तेलीनार सेमरिया 18 हेक्टेयर 19800 पौधे,जोडासाजा सेमरिया के 13 हेक्टेयर 14300 पौधे, भुरवाबंधिया सेमरिया 14 हेक्टेयर में 15400पौधों का रोपण किया जाएगा।
आक्सीजोन के लिए तरौद में 6 हेक्टेयर में 6600 पौधे, हेण्डलूम कॉलेज 8.5 हेक्टेयर में 21500 पौधे, शासकीय मयूरध्वज कॉलेज 1.7 हेक्टेयर में 4250 पौधे, जैजैपुर सिल्ली 12 हेक्टेयर 13200 पौधे, जावलपुर एक 20 हेक्टेयर में 22हजार पौधे,जावलपुर दो 35 हेक्टेयर में 38500 पौधे, चोरभट्टी एक 10 हेक्टेयर में 11 पौधे, चोरभट्टी दो 27 हेक्टेयर में 29700 पौधों का रोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वेश कुमार, वनमण्डलाधिकारी श्री प्रभात मिश्र,अनुुविभागीय दण्डाधिकारी श्री आशीष टिकरिहा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews