जाट आंदोलन से निपटने के लिए सरकार ने कंट्रोल रूम बनाया

चंडीगढ़, 31 मई | हरियाणा में कई जाट संगठनों में 5 जून से एक बार फिर आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने की धमकी दी है। एक बार फिर हिंसा की आशंका जताई जा रही है। इसके मद्देनजर मनोहर लाल खट्टर सरकार ने मंगलवार को यहां सचिवालय में राज्यस्तरीय दंगा कंट्रोल रूम के गठन की घोषणा की है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी इस कंट्रोल रूम को चौबीसों घंटे संभालेंगे। इसका नंबर 0172-2740390 है।”

जाट आंदोलन के 5 जून से दुबारा शुरू होने को लेकर अधिकारियों ने हरियाणा में विभिन्न जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती शुरू कर दी है।

जाट नेता सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में पिछड़ा वर्ग श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं।

हरियाणा के संवेदनशील इलाकों सोनीपत, रोहतक, झज्जर, जींद और फतेहाबाद में कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

सोनीपत जिले में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गई है जिसके तहत किसी स्थान पर एक साथ पर पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।

हरियाणा में फरवरी में हुए जाट आंदोलन के दौरान कम से कम 30 लोग मारे गए थे और 320 घायल हुए थे। करोड़ों रुपये की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था।