जापान का संग्रहालय वल्र्ट हैरिटेज साइट के रूप में दर्ज होगा

टोक्यो, 18 मई (आईएएनएस)| जापान के नेशनल म्यूजियम ऑफ वेस्टर्न आर्ट की मुख्य बिल्डिंग को जुलाई में यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट के रूप में दर्ज किया जाना है। सार्वजनिक प्रसारक ‘एनएचके ‘ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान की कल्चरल अफेयर्स एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि यूनेस्को के सलाहकार पैनल इंटरनेशनल काउंसिल ऑन मोन्यूमेंट्स एंड साइट्स ने इस बिल्डिंग को यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट के रूप में सूचीबद्ध करने की सिफारिश की थी।

राजधानी टोक्यो में स्थित यह बिल्डिंग जापान की एकमात्र ऐसी बिल्डिंग या संरचना है, जिसे फ्रांस के दिवंगत दिग्गज वास्तुकार ली कोर्बुजियर ने डिजाइन किया था। उन्हें आधुनिक वास्तुकला के ग्रैंड मास्टर के रूप में जाना जाता है।

जापान, फ्रांस और पांच अन्य देशों ने वर्ल्ड हैरिटेज लिस्ट के लिए अपनी एकल एंट्री के तौर पर वास्तुकार कोर्बुजियर के 17 बेमिसाल डिजाइनों को नामांकित किया था।

राष्ट्रीय संग्रहालय को जुलाई में उस वक्त आधिकारिक रूप से सूचीबद्ध किए जाने की संभावना है, जब तुर्की में यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज कमेटी की बैठक होगी।