चंडीगढ़, 18 जनवरी। हरियाणा के बेहतर औद्योगिक परिवेश से प्रभावित होकर जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी ने हरियाणा निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का उदार ऋण देने पर विचार करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिडकी डोमिची ने सोमवार को टोक्यो में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गए शिष्टमंडल के साथ बातचीत के दौरान दी।
डोमिची ने कहा कि हरियाणा में जापानी कॉल सैन्टर खोला जाना, नो एनहांसमेंट पॉलिसी लागू करना कुछ ऐसे कदम हैं, जिनसे यह स्पष्ट हो जाता है कि मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा बदल गया है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल का दृष्टिकोण, गति एवं पैमाना जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी को हरियाणा के आर्थिक विकास में एक बड़ी जिम्मेवारी निभाने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जापान और भारत के बीच मजबूत संबंधों का लाभ प्राप्त करने की बेहतर स्थिति में है।
मनोहर लाल ने हरियाणा में डेरी विकास को बढ़ावा देने और गुड़गांव-मानेसर-बावल मास रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम विकसित करने में जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी का सहयोग मांगा, जिसके लिए एजेंसी 2.5 बिलियन यू.एस. डालर के दीर्घावधि वित्तपोषण के लिए सहमत हो गई है।
Follow @JansamacharNews