अहमदाबाद, 12 सितम्बर (जनसमा)। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे 13 और 14 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की राजकीय यात्रा पर आरहे है। दोनों प्रधानमंत्री साबरमती नदी के किनारे महात्मा गांधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे।
उसके पश्चात वे अहमदाबाद में 16वीं शताब्दी की प्रसिद्ध मस्जिद ‘’सिडी सईद नी जाली’’ का दौरा करेंगे। दोनों नेता महात्मा मंदिर में महात्मा गांधी को समर्पित दांडी कुटीर संग्रहालय का भी दौरा करेंगे।
अबे 14 सितंबर को गांधी नगर, गुजरात में महात्मा मंदिर में 12वीं भारत-जापान वार्षिक शिखर वार्ता करेंगे। दोनों नेता मीडिया के समक्ष अपना वक्तव्य भी देंगे। भारत-जापान व्यावसायिक शिष्टमंडल इसी दिन भारत पहुंचेगा।
अहमदाबाद शहर के लोग 13 सितंबर को प्रधानमंत्री अबे का एक भव्य समारोह में नागरिक अभिनंदन करेंगे।
Follow @JansamacharNews