जापान में 5.3 तीव्रता का भूकंप

टोक्यो, 16 जून| उत्तरी जापान में गुरुवार को 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई, लेकिन यह छह स्तर पर पहुंच गई।

भूकंप का केंद्र हैकोडेट शहर से लगती उचिउरा खाड़ी से दूर जमीनतल में करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था।

जेएमए ने कहा कि फिलहाल कहीं किसी इमारत या घर के क्षतिग्रस्त होने की खबर नहीं है। (आईएएनएस)