नई दिल्ली, 4 जनवरी। देश में जल्द से जल्द जीएसटी लागू करवाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए देश के 6 करोड़ से अधिक व्यापारियों के संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी के समर्थन में एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने की घोषणा की है।
अभियान का उद्देश्य सभी राजनैतिक दलों पर दबाव बनाना है ताकि जीएसटी बिल संसद में जल्दी से जल्दी पारित हो और अधिक देर नहीं की जाए ! इसी संदर्भ में देश भर के व्यापारी संगठनों का राष्ट्रीय सम्मेलन 5-6 जनवरी को नागपुर में आयोजित गया है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीण्सीण्भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खण्डेलवाल ने रविवार को एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि सभी राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेताओं का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 5 .6 जनवरी को नागपुर में हो रहा है जहाँ इस अभियान की शुरुआत की जाएगी और यह अभियान संसद के आगामी बजट सत्र तक पूरे देश में चलेगा!
लगभग दो महीने चलने वाले इस अभियान में कैट देश के लगभग 40 हजार व्यापारिक संगठनों को शामिल करेगा! इसी बीच कैट प्रतिनिधिमंडल संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलेंगे और उन्हें व्यापारियों की तरफ से एक ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि वे जीएसटी बिल का समर्थन करें! इस क्रम विशेष जोर कांग्रेस और अन्नाद्रमुक सहित उन दलों पर दिया जायेगा जो फ़िलहाल जीएसटी का विरोध कर रहे हैं !
कैट इस दौरान देश भर में लगभग 100 जीएसटी सम्मेलन आयोजित करने का इरादा रखता है वहीँ दूसरी ओर देश भर में काम कर रहे व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया जायेगा की वो जीएसटी के समर्थन में प्रधानमंत्री को पत्र भेजें जिसकी प्रति संसद में नेता प्रतिपक्ष को भी भेजी जाए! कैट जीएसटी के समर्थन में बजट सत्र के दौरान दिल्ली में एक रैली करने की भी योजना बना रहा है ! इसके साथ ही एक ऑनलाइन पीटिशन भी शुरू की जाएगी !
इस अभियान में कैट इंडस्ट्री संगठन फिक्कीएसीआईआईएएसोचैम एवं पीएचडी चैम्बर सहित देश भर में फाइलें हजारों चैम्बर्स का भी सहयोग लेने का प्रयत्न करेगा !
Follow @JansamacharNews