नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि लंबी छुट्टी से आने के बाद इस प्रकार को बयान देकर राहुल देश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं।
भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी हाल ही में लंबी छुट्टियों के बाद वापस आए है और आते ही जीएसटी पर बयानबाजी करने लगे। इससे साबित होता है कि वह देश को अपनी मौजूदगी का एहसास कराना चाहते हैं। वह साबित करना चाहते है कि ‘मैं भी हूं ना’।
जानकारी हो कि अपने मुम्बई दौरे के दौरान शनिवार को नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज के छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि अगर कांग्रेस की मांगो को केंद्र सरकार स्वीकार कर लेती है तो वह राज्य सभा में इस विधेयक का समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि जीएसटी विधेयक को पारित कराने में कांग्रेस केवल 15 मिनट का समय लेगी। कांग्रेस ने जीएसटी विधेयक को पारित कराने के लिए केंद्र सरकार के सामने तीन मांगे रखी हैं। इसमें जीएसटी दर की संविधान में ऊपरी सीमा तय की जानी चाहिए, माल के अंतरराज्यीय स्थानांतरण पर एक प्रतिशक अतिरिक्त कर हटे और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति का गठन शामिल है।
Follow @JansamacharNews