जीएसटी पारित कराना सरकार की प्राथमिकता : गंगवार

नई दिल्ली, 6 जुलाई | केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि संसद में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित कराना सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हमें उम्मीद है कि आगामी मानूसन सत्र में जीएसटी पारित होगा। हमारा ध्यान विकास प्रक्रिया में तेजी लाने पर होगा।”

अर्जुन राम मेघवाल ने भी बुधवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा, “हम आर्थिक विकास प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ाना और आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करना चाहेंगे, जिससे आर्थिक विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।”

गंगवार और अर्जुन राम मेघवाल दोनों ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में अपना कार्यभार संभाला। जेटली ने दोनों को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।

गंगवार को मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल एवं विस्तार कर वित्त मंत्रालय से संबद्ध किया है।

गंगवार बरेली से सांसद हैं और मेघवाल पूर्व नौकरशाह हैं।             —आईएएनएस