नई दिल्ली, 7 जनवरी । जीएसटी बिल के मुद्दे पर केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे। संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के सिलसिले में गुरुवार सुबह केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके निवास पर पहुंच कर मुलाकात की I
मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री नायडू ने जीएसटी बिल पर समर्थन करने के लिए कहा। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी मौजूद थे I लगभग आधे घंटे की मुलाकात के बाद वेंकैया नायडू ने कहा कि सोनिया और मनमोहन सिंह ने जीएसटी पर तीन आपत्तियां दर्ज कराई हैं। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि वह इस मसले पर पार्टी नेताओं से चर्चा के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लेंगी।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी जीएसटी बिल अपनी मांग पर कायम है I कांग्रेस की आपत्ति है कि जीएसटी की दर 18 फीसदी से ज्यादा ना हो, इंटर-स्टेट टैक्स 1 फीसदी नहीं होना चाहिए और विवादों के निपटारे के लिए अलग मैकेनिज्म होना चाहिए I (हि.स.)
Follow @JansamacharNews