जीएसटी बैठक कोलकाता में शुरू

कोलकाता, 14 जून | वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति की बैठक मंगलवार सुबह यहां शुरू हो गई, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और 22 राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा कर रहे हैं।

मित्रा ने बैठक से पहले आईएएनएस से कहा था कि जीएसटी विधेयक का मसौदा चर्चा के एजेंडे में शामिल है, जिसके तहत समग्र ढांचे और जीएसटी की सूचना प्रौद्योगिकी प्रक्रिया जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीएसटी पर केंद्र सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है। इससे संसद के आगामी मानसून सत्र में जीएसटी विधेयक के राज्यसभा से भी पारित होने की आशा बलवती हो उठी है।

विधेयक लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है, लेकिन राज्यसभा का गणित केंद्र सरकार के पक्ष में नहीं होने के कारण यह सदन में लंबित है।

–आईएएनएस

(फाइल फोटो)