तुर्की के राष्ट्रपति, रेसेप तैयप एर्दोआन (Turkish President Recep Tayyip Erdoğan) का 08 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में पालम एयरफोर्स हवाई अड्डे पर जी20 (G-20)शिखर सम्मेलन के लिए आगमन पर सड़क परिवहन और राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री, जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
Follow @JansamacharNews