जुकरबर्ग का ट्विटर, पिंटरेस्ट अकाउंट हैक

न्यूयार्क, 6 जून | फेसबुक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग का भी ट्विटर अकाउंट सुरक्षित नहीं है। हैकरों ने उनके ट्विटर अकाउंट के साथ-साथ पिंटरेस्ट अकाउंट को भी साप्ताहांत में हैक कर लिया था। हैकर समूह ‘आवरमाइन टीम’ ने हैकिंग का दावा करते हुए कहा है कि कुछ सप्ताह पहले लीक हुए लिंक्डइन पासवर्ड की बदौलत वे इसे अंजाम देने में सफल रहे।

प्रौद्योगिकी वेबसाइट वेंचरबीट की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद आवरमाइन का ट्विटर खाता बंद कर दिया गा है।

वहीं, आवरमाइन ने एक नया ट्विटर खाता बना लिया है और उससे किए ट्वीट में कहा है, “हमारा पुराना ट्विटर खात बंद कर दिया गया है। हम इसे फिर से संचालित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो हमारा नया अकाउंट ही आधिकारिक होगा।”

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले माह लाखों लिंक्डइन उपयोगकर्ताओं के खाता से संबंधित जानकारी लीक हुई थी, जिसके बाद कंपनी ने अपने सदस्यों से संपर्क कर पासवर्ड बदलने को कहा था।      –आईएएनएस

(फाइल फोटो)