श्रीनगर, 25 मई | आजादी समर्थक जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट(जकेएलएफ) के प्रमुख मुहम्मद यासीन मलिक को श्रीनगर में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व सैनिकों के लिए घाटी में प्रस्तावित आवासीय कॉलोनी के विरोध में बंद के आह्वान की पूर्व संध्या पर मलिक की गिरफ्तारी हुई है।
लाल चौक से सटे आबी गुजर इलाके में स्थित उनकी पार्टी के कार्यालय से मलिक को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यासीन मलिक को एहतियातन हिरासत में लिया गया है और शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें कोठीबाग पुलिस थाने में रखा गया है।”
इससे पहले दिन में पुलिस ने उदारवादी हुर्रियत संगठन के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को श्रीनगर शहर के निगीन इलाके में स्थित उनके घर में नजरबंद किया था।
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा घाटी में पूर्व सैनिकों के लिए कथित आवासीय कॉलोनी के निर्माण के विरोध में मीरवाइज, मलिक और अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने गुरुवार को बंद का आह्वान कर रखा है।
अलगाववादियों ने शुक्रवार के लिए भी जुमे की नमाज के बाद घाटी में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
गत सप्ताह राज्य सरकार के प्रवक्ता और शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने घाटी में कहीं भी सैनिक कॉलोनी के निर्माण होने से इन्कार किया था।
राज्य सरकार इस बात पर कायम है कि उसे जम्मू एवं कश्मीर के स्थाई निवासियों की ओर से पूर्व सैनिकों की आवासीय कॉलोनी के लिए भूमि आवंटन हेतु निवेदन मिला था। लेकिन प्रस्तावित कॉलोनी के लिए कहीं भी भूमि आवंटन नहीं हुआ है।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews