जेटली सरकारी बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे

नई दिल्ली, 5 जून | केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों के साथ तिमाही प्रदर्शन समीक्षा बैठक करेंगे। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है। बयान में कहा गया है, “जेटली वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान पीएसबी के समग्र प्रदर्शन और कृषि, बीमा तथा सूक्ष्म और लघु उद्यम तथा अन्य क्षेत्रों को ऋण प्रवाह की समीक्षा करेंगे।”

बयान के मुताबिक, मंत्री स्टैंड-अप इंडिया, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना तथा अन्य योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।

बयान में कहा गया है कि समीक्षा बैठक में सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के अलावा वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, वित्तीय सेवा विभाग की सचिव अंजुली चिब दुग्गल और कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि सरकारी बैंकों की कुल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) मार्च 2015 के 2,67,065 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर दिसंबर 2015 में 3,61,731 करोड़ रुपये हो गई हैं।

आनुपातिक रूप से यह इस दौरान कुल ऋण के 5.43 फीसदी से बढ़कर 7.3 फीसदी हो गई है।