बिहार विधसभा चुनाव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग बिहार के उद्योगों को बंद करने के लिए बदनाम हैं, वो विकास का वादा कर रहे हैं। सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इन लोगों के आने का मतलब है, नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी बिहार से भाग जाएंगी।
प्रधानमंत्री ने 28 अक्टूबर,2020 को बिहार के दरभंगा और मुज्जफरपुर की चुनाव रैलियों में विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है।
मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन समय में बिहार को स्थिर सरकार बनाए रखने की जरूरत है, विकास को, सुशासन को सर्वोपरि रखने वाली सरकार की जरूरत है। यह समय हवा-हवाई बातें करने वालों को नहीं, बल्कि जिनके पास अनुभव है, जो बिहार को गहरे अंधेरे से निकालकर लाए हैं, उन्हें दोबारा चुनने का है।
बिहार विधसभा चुनाव रैली में उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बिहार के विकास के व्यापक रोडमैप का अगला चरण है आत्मनिर्भर बिहार, आत्मनिर्भर मिथिलांचल। नए कृषि सुधारों से राज्य के युवा उद्यमियों और स्टार्ट अप्स के लिए भी अनेक अवसर बनाए जा रहे हैं।
पहले जो लोग सरकार में थे, उनका मंत्र रहा है- पैसा हजम, परियोजना खत्म। उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया। आज बिहार की कनेक्टिविटी को पीएम पैकेज से भी बहुत ताकत मिल रही है और गांवों में हजारों किलोमीटर की सड़कों पर काम हुआ है।
बिहार विधसभा चुनाव रैली में लालू यादव का बिना नाम लिये हुए मोदी ने कहा कि पहले जो लोग सरकार में थे, उनका मंत्र रहा है- पैसा हजम, परियोजना खत्म। उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार की कनेक्टिविटी को पीएम पैकेज से भी बहुत ताकत मिल रही है और गांवों में हजारों किलोमीटर की सड़कों पर काम हुआ है।
उन्होंने कहा दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी। यहां एयरपोर्ट की आधुनिक सुविधाएं मिलने से पूरे मिथिलांचल की कनेक्टिविटी और सशक्त होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की पहचान है, एनडीए की पहचान है, जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। कोरोना के इस संकट काल में हमने कहा था कि हर गरीब को मुफ्त अनाज देंगे। आज बिहार के गरीबों के लिए दिवाली और छठ पूजा तक मुफ्त में राशन की व्यवस्था की गई है।
Follow @JansamacharNews