खूंटी, 21 जनवरी। झारखण्ड के कृषि एवं पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह और विभागीय सचिव राजीव अरुण एक्का गुरूवार को खूंटी पहुंचे। मंत्री ने कुंजला में ग्रामीणों के साथ योजना बनाओ अभियान की समीक्षा की।
मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों के विकास के लिए सरकार ने क्रांतिकारी कदम उठाते हुए योजना बनाने की जिम्मेवारी गांव वालों को सौंपी है। गांव के लोग अपनी जरूरत के अनुसार योजनाओं का चयन करें। कोई भी योजना थोपी नहीं जायेगी। विकास योजनाओं की राशि अब पंचायत के पास जायेगी।
मंत्री ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि योजनाओं की सही मॉनिटरिंग करें। जिलाध्यक्ष काशी नाथ महतो ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के हित में कई योजनाएं चला रही है। ग्रामीण इसका लाभ जरूर उठाये। मौके पर उप विकास आयुक्त शशिधर मंडल, परियोजना पदाधिकारी मनीष कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप, संजय साहू, लव चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews