रांची, 30 अप्रैल (जनसमा)। झारखण्ड सरकार बच्चों को कुपोषण से दूर रखने तथा बच्चों को पौष्टिक आहार देने के इरादे से आंगनवाड़ी केन्द्रों में अण्डा अथवा फल देने की शुरुआत करने जा रही है।
झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रों में आनेवाले बच्चों की परवरिश के लिए स्वच्छ वातावरण एवं सुपोषित आहार देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी बच्चों को सही पोषण मिले इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में अण्डा अथवा फल देने की शुरूआत सरकार करने जा रही है। 2 मई से राज्य के तीन जिलों राँची, दुमका एवं पूर्वी सिंहभूम में अण्डा अथवा फल दिया जायेगा।
रघुवर दास शनिवार को जमशेदपुर जिले के सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुण्डा नगर भवन में अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के सप्तम राष्ट्रीय अधिवेशन को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में राज्य की सभी आंगनबाड़ी सहायिकाओं को साइकिल दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सहायिका को 700 रू. तथा सेविका को 350 रू. की अतिरिक्त राशि अप्रैल से प्रभावी हो चुकी है। सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रों से संबंधित समस्याओं से अवगत है और शीघ्र ही समस्याओं को दूर किया जायेगा।
उन्होंने झारखण्ड की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं से प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराने का अनुरोध किया और कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के लिए प्रीमियम दर राज्य सरकार वहन करेगी।
Follow @JansamacharNews