झींगा मछली पालन योजना : 20 जिलों को 10 लाख रुपये आवंटित

लखनऊ, 21 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार ने झींगा मछली पालन योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में 20 जनपदों को, लाभार्थियों को अनुदान देने के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि आवंटित कर दी है। इस योजना के अंतर्गत प्रति यूनिट लागत एक लाख रुपये है, जिसमें लाभार्थी को 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा, शेष 50 प्रतिशत धनराशि लाभार्थी को वहन करनी होगी।

यह जानकारी प्रदेश के मत्स्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रियाज अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि झींगा मछली पालन हेतु प्रदेश के 20 जनपदों- आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, पीलीभीत, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, बहराइच, शाहजहांपुर, रायबरेली, वाराणसी तथा गाजीपुर जनपदों का चयन किया गया है।

प्रत्येक जनपद में क्रमश: एक-एक हेक्टेयर जल क्षेत्र में झींगा मछली पालन किया जाएगा।