मुंबई, 7 अगस्त | बॉलीवुड फिल्मकार राकेश मेहरा ने कहा कि वह झुग्गी में रहने वाले बच्चों की बुनियादी सुविधा शौचालय पर फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं। मेहरा, गैर सरकारी संगठन युवा अनस्टापेबल के कार्यक्रम में उपस्थित थे। वह देश के विभिन्न भागों में नगर निगमों के स्कूलों में शौचालयों के निर्माण के उद्देश्य से पिछले दो साल से इस संस्था से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा, “शौचालय बनाना जरूरी है। मैं फिल्मकार हूं, लेखक हूं, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न इस विषय पर कुछ बनाया जाए। कैमरा पकड़ना प्राकृतिक रूप से मुझमें आया, यहां तक कि मैंने मोबाइल पर शूटिंग शुरू की। यह मेरा शौक, जुनून और जिंदगी है।”
राकेश ने वह घटना बताई, जब वह मुंबई की झुग्गी-बस्ती में गए और वहां के कुछ बच्चों से शौचालय के बारे में पूछा। बच्चे उन्हें पहाड़ के शीर्ष पर ले गए, जहां अस्थाई शौचालय बना हुआ था, जिसका इस्तेमाल महिला-पुरुष करते थे।
मेहरा ने कहा, “मैं इससे प्रेरित हुआ और इस पर लिखना शुरू किया और एक दिन इस पर फिल्म बनाने की इच्छा है। उनकी आवाज और कहानी दुनिया तक पहुंचाई जा सके। यह काफी दिलचस्प कहानी है।”
मेहरा की अगली फिल्म ‘मिर्जिया’ सात अक्टूबर को रिलीज होगी । –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews