नई दिल्ली, 28 जनवरी (जनसमा)। रेल टिकटों की दलाली रोकने के लिए रेल्वे ने नियम और कड़े कर दिए हैं। रेल मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इससे टिकटों की कालाबाजारी रुकेगी और यात्रियों को टिकिट मिलने में आसानी होगी।
रेल मंत्रालय ने वास्तविक उपयोगकर्ताओं की मदद करने और दलाली गतिविधियों को रोकने के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट पर ई-टिकट/आई-टिकट की बुकिंग के लिए पहले से ही विभिन्न नियंत्रण लागू किए गए हैं, इसके अनुसार किसी व्यक्ति को 8 से 10 बजे तक एक दिन में केवल दो टिकट प्रति उपयोगकर्ता आईडी, आरपी बुकिंग कराने की अनुमति होगी।
- इसके अलावा अन्य नियम इसप्रकार हैं जिसका ध्यान रखना जरूरी है :
- किसी व्यक्ति द्वारा एक महीने में अधिकतम 10 टिकट ऑन लाइन बुक किये जा सकते हैं।
- तत्काल बुकिंग 8 बजे से 12 बजेके बीच नहीं होगी।
- सभी प्रकार के टिकट एजेंटों (वाईटीएसके, आरटीएसए, आईआरसीटीसी एजेंटों आदि) को सामान्य बुकिंग के लिए बुकिंग खुलने के पहले 30 मिनट अर्थात 8 बजे से साढ़े आठ बजे तक, एसी तथा गैर-एसी श्रेणियों में तत्काल बुकिंग के लिए क्रमश: 10 बजे से साढ़े दस बजे तक और 11 बजे से साढ़े 11 बजे तक टिकट बुकिंग से वंचित कर दिया गया है।
- 8 बजे से 12 बजे तक ई-वालेट और कैश कार्डों से बुकिंग करने की अनुमति नहीं होगी।
- 8 बजे से 12 बजे के बीच रिटर्न/ऑनवर्ड यात्रा को छोड़कर एक उपयोगकर्ता लोगिन सत्र में केवल एक बुकिंग कर सकता है।
- संभावित दुरूपयोग की और अधिक रोकथाम के लिए रेल मंत्रालय ने अब यह निर्णय लिया है कि 15 फरवरी, 2016 से कोई व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आईआरसीटीसी वेबसाइट पर एक महीने में अधिकतम 6 टिकटों की ऑन लाइन बुकिंग कर सकता है।
- मौजूदा प्रणाली एक दिन में 10 से 12 बजे की अवधि के दौरान दो ओपनिंग तत्काल टिकट की बुकिंग सीमा का पालन करने के मामले में जारी रहेगी। यह प्रणाली एक दिन में 8 से 10 बजे की अवधि के दौरान 2 ओपनिंग एडवांस रिर्जेवेशन अवधि (एआरपी) पर भी लागू होगी। ऐसा 10 टिकटों के कोटे के उपयोग के विश्लेषण को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो यह दर्शाता है कि 90 प्रतिशत उपयोगकर्ता एक महीने में 6 टिकटों तक की बुकिंग कर रहे हैं और केवल 10 प्रतिशत लोग 6 टिकट से अधिक की बुकिंग कर रहे हैं। इससे यह संदेह होता है कि 10 प्रतिशत उपयोगकर्ता दलाली की गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं।
- दलालों को दूर रखने और वास्तविक उपयोगकर्ता की मदद करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि किसी व्यक्तिगत उपयोगकर्ता द्वारा एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक किये जा सकते हैं।