नई दिल्ली, 15 अप्रैल (जनसमा)। राज्यसभा के सभापति डॉ. हामिद अंसारी ने शुक्रवार को जनता दल युनाईटेड (जेडीयू) के राज्यसभा सांसद अनिल कुमार साहनी के खिलाफ हवाई यात्रा के टिकटों में घपलेबाजी के कथित मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को केस चलाने की अनुमति दे दी है।
गौरतलब है कि पिछले साल सीबीआई ने अनिल कुमार साहनी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने राज्यसभा सचिवालय से हवाई यात्रा में खर्च के रूप में 23 लाख 71 हजार रुपए वसूले हैं ।
ध्यान रखने की बात है कि संसदीय सचिवालय सांसद को उनकी हवाई यात्रा में किए गए व्यय का भुगतान करता है जिसकेे लिए सांसद को एक फार्म में अपनी यात्रा का विवरण और साथ में यात्रा का टिकट और बोर्डिंग पास भी लगाना होता है जिससे उस यात्रा का सत्यापन किया जाता है। उसके बाद सचिवालय टिकट की लागत सांसद के बैंक खातों में भेज देता है।
Follow @JansamacharNews