टी-20 में आॅस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया नम्बर वन बनी

सिडनी, 31 जनवरी (जनसमा)। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच हो रही अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट सीरीज़ के आखिरी मैच में आॅस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 3-0 से जीत ली है।

आॅस्ट्रेलिया पर इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट रैंकिंग में नम्बर वन बन गई है।

यह सुखद आश्चर्य है कि आईसीसी की रैंकिंग में 8वें नम्बर से सीधे पहले नम्बर पर पहुंच गई है।

गौरतलब है कि आॅस्ट्रेलिया को आॅस्ट्रेलिया में ही क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम पहली टीम बन गई है।

आने वाले समय में भारत में आयोजित हो रहे टी-20 क्रिकेट विश्वकप के लिए यह जीत भारतीय टीम के लिए बहुत लाभदायक मानी जा रही है।

आज के मैच के में रोहित शर्मा ने 52 रन, शिखर धवन ने 26, विराट कोहली ने 50 रनों की पारी खेली। उसके बाद आए सुरेश रैना तेज-तर्रार 49 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत पक्की कर दी।

इससे पहले आॅस्ट्रेलिया ने भारत को 198 रनों का टारगेट दिया था जिसे भारतीय टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर पूरा कर लिया।