नई दिल्ली, 30 मार्च (जनसमा)। आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच बुधवार से शुरू हो रहे हैं। आज पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर मुकाबला होगा। न्यूजीलैंड ग्रुप-2 में चोटी पर रहा और उसने सभी मैच जीते। ग्रुप-1 में इंग्लैंड ने चार में से तीन मैच जीते।
फोटोः 29 मार्च 2016 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर अभ्यास करती इंग्लैंड की टीम। (आईएएनएस)
दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगा।
टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीत कर पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। कीवी टीम ने अभी तक अपने चारों मैचों में जीत हासिल की है और सेमीफाइनल में वह अपने इस विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी।
दूसरी तरफ इंग्लैंड को वेस्टइंडीज से अपने पहले मैच में क्रिस गेल के तूफान के चलते हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन, इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और लगातार तीन जीत दर्ज की जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली जीत भी शामिल है।
इंग्लैंड की टीम कोटला की पिच से अच्छी तरह वाकिफ है। वह पहले ही दो मैच यहां खेल चुकी है, जिसका फायदा उसे मिलेगा।
Follow @JansamacharNews