टेस्ट सिरीज में भारत ने आज ब्रिस्बेन के गाबा (Gabba ) में चौथे और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को तीन विकेट से हराकर इतिहास रच दिया और बॉर्डर.गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखा।
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने चार मैचों की श्रृंखला को 2-1 से सील करने के 328 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पूरा किया।
टेस्ट सिरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 साल में उनके किले गाबा में ऋषभ पंत की शानदार नाबाद 89, शुभमन गिल की 91 और चेतेश्वर पुजारा की 56 रनों की दूसरी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पहली हार थी।
इससे पहले, कल मैच के चौथे दिन चाय काल तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 294 रन बनाकर आउट हो गई और भारत ने बिना कोई विकेट खोये चार रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 55 रन बनाए।
Image courtesy ICC
भारत के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए जबकि शारदुल ठाकुर ने चार विकेट लिए और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उसकी सफलता के लिए बधाई दी है।
प्रधानमंत्रीने अपने एक ट्वीट संदेश में कहा “ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम कीसफलता का हम सभी ने उल्लास मनाया है। उनकी असाधारण ऊर्जा और जुनून पूरीश्रृंखला दौरान परिलक्षित हुआ है। साथ ही उनकी जीत की उत्कृष्ट अभिलाषा, उल्लेखनीय साहस और दृढ़ता भी सब ने देखी है। पूरी टीम को मेरी ओर से बधाई!भविष्य की और अधिक उपलब्धियों के लिए शुभकामनायें।
Follow @JansamacharNews