टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की उपकुलपति कर्णम मल्लेश्वरी ने टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे दिल्ली के खिलाड़ियों (players of Delhi) का हौसला बढ़ाने के लिए गुरुवार 15 जुलाई, 2021 को एक वर्चुअल संवाद किया।
उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी हुए देश के मेडल जीतकर लाने की शुभकामनाएं दी।
टोक्यो ओलंपिक में दिल्ली के 4 खिलाड़ी मनिका बत्रा,दीपक कुमार, अमोज जैकब और सार्थक भांबरी टेबल टेनिस, शूटिंग और ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है।
इनमें से 3 खिलाड़ी दिल्ली सरकार के मिशन एक्सीलेंस स्कीम का हिस्सा रहे है।
उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से बात करते हुए कहा कि वे अपने खेलों में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करे और तनावमुक्त होकर खेले। दिल्ली और देश के सभी लोगों की दुआएं आपके साथ है।
संवाद के दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार के मिशन एक्सीलेंस से उनकी ट्रेनिंग के दौरान काफी सहायता मिली है।
दिल्ली सरकार के मिशन एक्सीलेंस प्रोग्राम के तहत अपने खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली सरकार उनके प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 16 लाख रुपये तक कि सहायता राशि देती है। जिससे खिलाड़ियों को बेहतरीन ट्रेनिंग मिल सके।
मिशन एक्सीलेंस का उद्देश्य खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के दौरान उनकी मदद कर उन्हें मेडल जीतने लायक बनाना है।
दिल्ली सरकार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तो पुरस्कृत करती ही है साथ ही खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के दौरान उनके संघर्ष के दिनों में सहायता कर पदक जीतने लायक बनाती है। इसी का नतीजा रहा है कि दिल्ली के खिलाड़ी आज ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है।
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की उपकुलपति कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा वे अपने प्रशिक्षण को याद करते हुए खेलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करे ।
उन्होंने एक पूर्व ओलंपियन के नाते अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी केवल अपने खेल पर फोकस करें।
Follow @JansamacharNews