ट्रंप अपनाएंगे ‘अमेरिका प्रथम’ विदेश नीति

वाशिंगटन, 28 अप्रैल। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दिए अपने एक संबोधन में कहा कि उनकी विदेश नीति ‘अमेरिका प्रथम’ पर केंद्रित होगी, जिसका अर्थ यह है कि इसमें अमेरिकी नागरिकों के हितों तथा देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। ट्रंप ने मंगलवार को पांच राज्यों- पेन्सिलवेनिया, मेरीलैंड, कनेक्टिकट, डेलवेयर तथा रोडे आइलैंड में हुई प्राइमरी में शानदार जीत दर्ज करने के बाद बुधवार को दिए अपने एक संबोधन में कहा, “मेरी विदेश नीति में हमेशा अमेरिकी नागरिकों के हितों और अमेरिका की सुरक्षा को तवज्जो दी जाएगी। मेरे प्रशासन का मुख्य थीम ‘अमेरिका प्रथम’ होगा।”

फाईल फोटोः डोनाल्ड ट्रंप। (आईएएनएस)

ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री तथा डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहीं हिलेरी क्लिंटन की आलोचना करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के उभरने में किसी न किसी रूप में इन दोनों का भी योगदान है।

ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि वह राष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं तो बहुत जल्द आईएस का सफाया कर दिया जाएगा। बकौल ट्रंप, आईएस के अब गिने-चुने दिन रह गए हैं।

अपने संबोधन में अमेरिका के रियल स्टेट कारोबारी ने अमेरिकी सेना की खराब हालत का भी जिक्र किया और राष्ट्रपति ओबामा पर रक्षा बजट घटाने का आरोप लगाया।

ट्रंप ने कहा, “हमारी सेना को मजबूत बनाने के लिए जो कुछ भी आवश्यक होगा, हम करेंगे। हमें हमारी सेना के प्रभाव को लेकर किसी को भी सवाल करने का अवसर नहीं देना होगा।”

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह आवश्यक पड़ने पर अमेरिकी सेना का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा, “कोई विकल्प नहीं होने की स्थिति में मैं सैन्य बलों को तैनात करने से संकोच नहीं करूंगा। लेकिन यदि अमेरिका लड़ता है तो इसे जीतने के लिए लड़ना होगा।”           (आईएएनएस/सिन्हुआ)