Theresa May

ट्रंप को लेकर संयम रखें यूरोपीय संघ के नेता : थेरेसा मे

वैलेटा, 4 फरवरी| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने यूरोपीय संघ के अपने समकक्षों से अपील की है कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर संयम बरतें। थेरेसा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जबकि यूरोपीय संघ के नेता अमेरिका में ट्रंप के नेतृत्व वाले नए प्रशासन को लेकर संशयों से घिरे हैं।

 फोटो : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे                        –आईएएनएस

‘डेली मेल’ की ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ट्रंप प्रशासन के साथ करीबी संबंध बनाने की अपनी सरकार की इच्छा का भी बचाव किया। थेरेसा ने इस बात पर जोर दिया कि नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) गठबंधन को लेकर उन्होंने ट्रंप प्रशासन से ‘100 प्रतशत प्रतिबद्धता’ ले ली है।

थेरेसा व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिलने वाली पहली अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं। उन्होंने खुशी जताई कि उन्हें अमेरिका के नए नेतृत्व से उनके कार्यकाल के शुरुआती दिनों में भी मिलने का मौका मिला।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ब्रेक्सिट के बावजूद वह यूरोपीय संघ से ‘मजबूत साझेदारी’ चाहती हैं। साथ ही यह भी कहा कि ब्रिटेन एक ‘अच्छा मित्र व सहयोगी’ होगा।

हालांकि माल्टा की राजधानी वैलेटा में अनौपचारिक बैठक के दौरान यूरोपीय संघ के नेताओं ने चेताया कि वे ट्रंप को अपने मूल्यों के साथ ‘खिलवाड़’ का मौका नहीं देंगे। उन्होंने इसको भी तवज्जो नहीं दिया कि थेरेसा यूरोपीय संघ तथा अमेरिका के बीच एक सेतु का काम कर सकती हैं।

–आईएएनएस