वाशिंगटन, 4 अक्टूबर | अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने देश के लिए कुछ भी योगदान नहीं दिया है। हिलेरी ने यह टिप्पणी दो प्रमुख दलों के प्रत्याशियों द्वारा अपने टैक्स रिटर्न को भरने के लिए एक कानून की जरूरत पर जोर देते हुए दी।
फाइल फोटो : आईएएनएस
‘न्यूयार्क टाइम्स’ की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए हिलेरी ने कहा कि उनके रिपब्लिकन समकक्ष ने पिछले दो दशकों से संघीय आयकर का भुगतान नहीं किया है।
रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि 1995 में ट्रंप को 9.15 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था।
‘द टेलीग्राफ’ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि लाखों अमेरिकी मेहनत कर अपना-अपना योगदान दे रहे हैं, लेकिन ट्रंप ने देश के लिए कुछ भी नहीं किया।
हिलेरी ने ओहियो में एक चुनाव अभियान के दौरान कहा, “ट्रंप दोनों हाथों से अमेरिका से ले रहे हैं और हमारे लिए बिलों को छोड़ रहे हैं। यह किस तरह का बुद्धिमान है जो एक साल में अरब डॉलर गवां सकता है।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews