ट्रैक्टर परेड

ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए किसान संगठनों को इज़ाजत मिली

ट्रैक्टर परेड (Tractor parade) निकालने के लिए किसान संगठनों को दिल्ली पुलिस से इज़ाजत मिल गई है।

कृषि सुधार कानूनों को रद्द कराने के लिए दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसान  (Farmers) 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर ट्रैक्टर परेड (Tractor parade) निकालेंगे।

किसान नेता और स्वराज पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने बताया कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड होगी और ट्रैक्टर रैली दिल्ली जाएगी।

योगेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस के साथ 5 दौर की बातचीत हो चुकी है और ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए सहमति बन गई है। सिंघु बोर्डर पर आज किसान नेताओं और पुलिस के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही।

ट्रैक्टर परेड (Tractor parade)राजधानी के पांच रास्तों पर  निकाली जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि ट्रैक्टर परेड गणतंत्र को बचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही है।

एक अन्य किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि दिल्ली की सीमा पर जहां जहां पर किसान संगठन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहां से परेड निकाली जाएगी।

लाखों किसान दिल्ली की तीन सीमाओं सिंघु, गाजीपुर और टीकरी सीमा पर दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं।

ट्रैक्टर परेड (Tractor parade) में पंजाब हरियाणा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान भाग लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैक्टरों की संख्या पर पुलिस ने कोई पाबंदी नहीं लगाई है।