डांस नंबर में रैप, ईडीएम नई विधा : अरमान मलिक

नई दिल्ली, 4 जुलाई | गायक अरमान मलिक का कहना है कि रैप और इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) फिल्मों के डांस नंबरों की एक नई विधा है। अरमान 1990 के दशक के गानों ‘तुझे अपना बनाने की’ और ‘बुद्धू सा मन’ जैसे के गानों को नए अंदाज में गा चुके हैं।

यह पूछने पर कि क्या रैप और ईडीएम ने बॉलीवुड गानों को पीछे छोड़ दिया है, अरमान ने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं इसे डांस गानों में एक नई विधा के रूप में समझता हूं।”

‘रोम रोम रोमांटिक’ और ‘चार शनिवार’ जैसे गाने गा चुके अरमान कहते हैं कि उन्हें यो यो हनी सिंह और बादशाह जैसे रैपर के गाने पसंद हैं। इनके गाने युवाओं से सीधे तौर पर जुड़ने वाले होते हैं।               –आईएएनएस