‘डिजिटल छत्तीसगढ़’ थीम पर आधारित है छत्तीसगढ़ का पवैलियन

रायपुर, 15 नवंबर (जस)। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार से प्रारम्भ हुए भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में डिजिटल छत्तीसगढ़ थीम पर आधारित छत्तीसगढ़ का पवैलियन आगन्तुक बिजनेस डेलिगेट और दर्शकों का मन मोह लेने के लिए तैयार है। इस व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ शासन के 14 विभागों और थीम के अनुरूप राज्य में संचालित कार्यक्रमों और परियोजनाओं को दर्शाया गया है।

छत्तीसगढ़ पवैलियन में राज्य में सामाजिक, आर्थिक और अन्य क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी संचालन के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग, शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नये नये प्रयोग और आम नागरिकों को प्रदत्त ऑनलाईन सुविधाओं को भी प्रदर्शित किया गया है। इसके अतिरिक्त नया रायपुर में किये गये विकास कार्य और डिजिटल बस्तर परियोजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की जा रही है।

पवैलियन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आये हस्तशिल्पियों ने भी अपने उत्पाद और कलाकृतियों के विक्रय के लिए स्टॉल लगाये है। पवैलियन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पर्यटन स्थलों को अगमेन्टेड रियलिटी तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है जहां दर्शक इन स्थलों के समक्ष अपने छायाचित्र ले कर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है।