अमेरीकी मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ( Joe Biden) राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं।
उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प को हरा दिया।
जो बाइडेन ने कुछ देर पहले ट्वीट कर अपने देशवासियों से कहा ‘अमेरिका, मैं सम्मानित हूं कि आपने मुझे हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है।’
America, I’m honored that you have chosen me to lead our great country.
The work ahead of us will be hard, but I promise you this: I will be a President for all Americans — whether you voted for me or not.
I will keep the faith that you have placed in me. pic.twitter.com/moA9qhmjn8
— Joe Biden (@JoeBiden) November 7, 2020
अमेरिका में मतदान के चार दिन बाद आज 07 नवंबर, 2020 को जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए विजेता मान लिया गया है।
मीडिया के अनुसार जो बाइडेन (Joe Biden) ने पेन्सिलवेनिया को जीत लिया और अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति चुने गए।
सीएनएन ने कुछ देर पहले Joe Biden की जीत की खबर को ट्वीट किया।
America has chosen Democrat Joe Biden as its 46th president, CNN projects, turning to a veteran voice who has projected calm and compassion and pledged to stabilize American politics after four years of Donald Trump's White House chaos. #CNNElection https://t.co/XjfkYDiM2c
— CNN (@CNN) November 7, 2020
वह यह रिकार्ड कायम करने में भी सफल रहे हैं कि पिछले राष्ट्रपतियों के मुकाबले उन्हें सर्वाधिक रिकार्ड मत मिले हैं।
जो बाइडेन (Joe Biden) ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को मिले वोट का रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, अमेरिकी इतिहास में किसी भी अन्य राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की तुलना में अधिक वोट जीते हैं।
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प, बीते 28 सालों में दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव हारने वाले पहले राष्ट्रपति हैं। इससे पहले 1992 में रिपब्लिकन जार्ज डब्ल्यू बुश दूसरी बार के लिए चुनाव हार गए थे।
चुनाव में सोलह करोड़ से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले जो कुल मतदाताओं की संख्या का 67 प्रतिशत है।
अमरीका में एक शताब्दी से भी अधिक समय से राष्ट्रपति चुनाव में इतना भारी मतदान नहीं देखा गया।
अंतिम दौर की मतगणना में पेन्सिल्वेनिया, नॉर्थ केरोलिना, एरिजोना और जॉर्जिया जैसे प्रांतों में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर रही।
जो बाइडेन(Joe Biden) ने दो दिन पहले मतगणना के दौरान विलमिंगटन, डेलवेयर में संवाददाताओं से कहा ‘मैं यह घोषित करने के लिए यहां नहीं हूं कि हम जीते हैं, लेकिन मैं यह रिपोर्ट करने के लिए यहां हूं कि जब गिनती खत्म हो जाएगी, तो हमें विश्वास है कि हम विजेता होंगे।’
Follow @JansamacharNews