डेविस कप में रामकुमार ने दिलाई भारत को बढ़त

चंडीगढ़, 15 जुलाई | रामकुमार रामानाथन ने यहां शुक्रवार को डेविस कप के एशिया/ओशियाना ग्रुप-1 मुकाबले में दक्षिण कोरिया के सियोंग चान होंग को 1-0 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई। रामकुमार का यह पहला डेविस कप टूर्नामेंट है। भारत के टेनिस खिलाड़ी ने यहां की परिस्थितियों को अपनी जीत का श्रेय दिया।

दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी को हालांकि, उनकी दाहिनी जांघ में ऐंठन की शिकायत हुई थी और इस कारण वह मुकाबले को जारी नहीं रख सके। इस वक्त तक 21 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने होंग पर 6-3, 2-6, 6-3, 6-5 (15-15) से बढ़त बना ली थी।

दोनों खिलाड़ियों के लिए यहां की परिस्थितियों का सामना करना काफी मुश्किल था, लेकिन दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी की तुलना में रामकुमार इसे बेहतर रूप से झेल पाए।

दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी द्वारा मैच को जारी न रख पाने के कारण रामकुमार इस मुकाबले के विजेता बन गए और इस कारण भारत को 1-0 से बढ़त मिल गई।                –आईएएनएस