विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr S Jaishankar) आज 1 जून से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और नामीबिया (Namibia) के दो देशों के दौरे पर जाएंगे।
डॉ. एस जयशंकर अपनी यात्रा के पहले चरण के दौरान, दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। वह अपने दक्षिण अफ्रीकी समकक्ष नालेदी पंडोर के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
डॉ. एस जयशंकर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और ब्रिक्स के अन्य विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है। वह केपटाउन में प्रवासी भारतीयों के साथ भी बातचीत करेंगे।
इसके बाद विदेश मंत्री 4 से 6 जून तक नामीबिया जाएंगे। यह भारत के किसी विदेश मंत्री की नामीबिया की पहली यात्रा होगी।
डॉ जयशंकर देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और सरकार के अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। वह नामीबिया के विदेश मंत्री नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह के साथ संयुक्त आयोग की बैठक के उद्घाटन सत्र की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।
डॉ जयशंकर नामीबिया में बसे भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे।