‘ढिशूम’ के गीत में वरुण, परिणीति का शानदार तालमेल : निर्माता

मुंबई, 29 जून | ‘ढिशूम’ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला का कहना है कि फिल्म के एक आइटम नंबर में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन के बीच शानदार तालमेल नजर आएगा। परिणीति फिलहाल यहां महबूब स्टूडियो में इस आइटम नंबर की शूटिंग कर रही हैं।

नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा, “भव्य सेट पर फिल्माए गए इस गीत में परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन के बीच शानदार तालमेल नजर आएगा। यह आइटम नंबर बेहद मशहूर होगा। हमने गीत की शूटिंग शुरू कर दी है और यह दो दिन तक चलेगी।”

रोहित धवन निर्देशित ‘ढिशूम’ में जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नाडीस भी हैं। फिल्म की कहानी दो पुलिस अधिकारियों -कबीर (जॉन) और जुनैद (वरुण)- पर आधारित है।

फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी।

–आईएएनएस