पठानकोट, 02 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने शनिवार तड़के यहां के एयरफोर्स स्टेशन पर हमला कर दिया। चार आतंकी मारे गए। एक एयरफोर्स कमांडो समेत तीन जवान शहीद हो गए। एक सिविलियन की जान गई है। एक और जख्मी है। बताया जा रहा है कि एयरबेस के अंदर तीन और आतंकी छुपे हो सकते हैं। पास के ही एक गुरुद्वारे पर ग्रेनेड हमले की खबर है। हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब गुरुवार रात पुलिस के एक असिस्टेंट कमांडेंट की 4 आतंकियों ने किडनैपिंग की कोशिश की थी।
फोटो : अईएएनएस
तड़के तीन बजे से अपराह्न 3 बजे तक पठानकोट में क्या हुआ?
3.05 AM : आर्मी की वर्दी में 4 आतंकी एयरफोर्स बेस के अंदर घुसे। उन्होंने ग्रेनेड फेंके।
3.10 AM : आतंकियों ने लाइट मशीन गन से फायरिंग शुरू की। फिदायीन हमले का इरादा।
3.15 AM : जवाबी कार्रवाई शुरू हुई।
4.45 AM : पहले आतंकी को सिक्युरिटी फोर्स ने मार गिराया।
5.05 AM : दो जवानों के शहीद होने की खबर।
5.30 AM : NSG को बुलाए जाने की खबर। पूरे पठानकोट में सर्च ऑपरेशन जारी।
5.35 AM : दूसरा आतंकी भी मारा गया। अभी एयरफोर्स बेस के अंदर दो आतंकियों के मौजूद होने की खबर।
6.00 AM : एयरफोर्स और आर्मी के हेलिकॉप्टर्स लगातार एयरफोर्स बेस के ऊपर उड़ रहे हैं।
6.15 AM : आतंकियों के पास एके-47 होने की खबर।
6.30 AM : बॉर्डर डीआईजी कुंवर प्रताप सिंह ने एएनआई को बताया कि निगरानी बढ़ाने के लिए और हेलिकॉप्टर पठानकोट रवाना किए गए हैं।
6.40 AM : आतंकी एक बिल्डिंग के अंदर छुपे हैं। रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं।
7.14 AM : फायरिंग कम हुई। काउंटर टेररिज्म टीम, एयरफोर्स गार्ड्स और आर्मी के कमांडो पहुंचे।
7.30 AM : एयरफोर्स बेस के अंदर एक बिल्डिंग में मौजूद हैं आतंकी।
7.37 AM : तेज फायरिंग फिर शुरू।
7.40 AM: एनएसए अजीत डोभाल हमले की सीधी निगरानी कर रहे हैं।
7:46 AM : आतंकियों की संख्या 4 से 6 के बीच हो सकती है।
7.48 AM : आतंकियों को डोमेस्टिक एरिया में ही रोक लिया गया था।
7.50 AM : दिल्ली में अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग शुरू हुई।
8:00 AM : आतंकी लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हो सकते हैं।
इमरजेंसी मीटिंग शुरू हुई।
8.10 AM : आतंकियों की मोबाइल लोकेशन से शक जताया जा रहा है कि ये वही आतंकी हो सकते हैं जिन्होंने 31 दिसंबर को एसपी को किडनैप किया था।
8:21 AM : एयफोर्स के छह जवान घायल हुए हैं।
8:22 AM : पठानकोट के एमएलए अश्वनी शर्मा के कहा, ‘दो आतंकियों को मार गिराया गया है। हमारी ओर के कुछ लोग घायल हुए हैं।’
8.28 AM : बड़े हमले की तैयारी में आए हैं आतंकी।
8:32 AM : गोवा से दिल्ली लौटेंगे डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर।
8:40 AM : एक सिविलियन को गोली लगी। इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा गया।
8:44 AM : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो और आतंकी मारे गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
8:45 AM : अभी भी दो से तीन आतंकियों के अंदर होने का शक।
9.05 AM : जम्मू से रवाना हुई NIA की टीम।
9.15 AM : आतंकियों के निशाने पर एयरफोर्स के फाइटर प्लेन और हेलिकॉप्टर थे।
9:30 AM : आतंकियों और सेना के बीच जारी फायरिंग रुकी। सर्च ऑपरेशन जारी।
9:40 AM : न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आतंकी पाकिस्तान के बहावलपुर से आए थे।
9:45 AM : कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘ये बहुत सीरियस मामला है। हम उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी इस मुद्दे को पाकिस्तान के सामने उठाएंगे।’
10.15 AM : फायरिंग के दौरान एक सिविलियन की मौत होने की खबर।
10:22 AM : इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक, हमला करने आए आतंकियों ने शुक्रवार रात 12 से 12:45 बजे के बीच पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स से बात की थी।
10:35 AM: राजनाथ सिंह ने कहा पाकिस्तान सहित हम सभी पड़ोसियों से शांति और अच्छे रिश्ते चाहते हैं। लेकिन, देश की सुरक्षा पर हमला बर्दाश्त नहीं होगा।
10:44 AM: शाम को दिल्ली में सिक्युरिटी पर डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर हाई लेवल मीटिंग करेंगे।
11.05 AM : अजीत डोभाल ने पीएम को हमले के बारे में ब्रीफ किया।
11:01 AM : दोपहर तीन बजे दिल्ली में एक हाई लेवल मीटिंग होगी जिसमें अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुख शामिल होंगे।
11.02 AM : न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के दौरान फिर सुनाई दी फायरिंग की आवाजें।
11:15 AM : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले का इनपुट कल ही मिल गया था। NSG कमांडोज की टीम भी रात में ही पहुंच गई थी।
11:20 AM : नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) की टीम पठानकोट पहुंची।
11:25 AM : न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनकाउंटर अभी खत्म नहीं हुआ है। 5वें आतंकी की तलाश जारी है।
11:40 AM : एयरफोर्स स्टेशन पर फिर से फायरिंग शुरू हुई।
11.42 AM : एयरबेस के अंदर से विस्फोट की दो तेज आवाज सुनाई दी।
11:45 AM : आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों की संख्या तीन हुई।
11.48 AM : होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमले का उचित जवाब दिया जाएगा।’
11.55 AM : कांग्रेस के अहमद पटेल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, मोदी की नवाज शरीफ से मुलाकात के हफ्ते बाद इस तरह का हमला एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।’
12:20 PM : एयरबेस के पास के गुरुद्वारे पर ग्रेनेड हमले की खबर।
12:22 PM : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरबेस के अंदर तीन और आतंकी हो सकते हैं।
12.31 PM : जिन जगहों पर आतंकियों के छुपे होने का शक है वहां हेलिकॉप्टर से फायरिंग की जा रही है।
12:32 PM : हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
12:50 PM : सेना ने ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
1:05 PM : घटनास्थल पर जाएंगे प्रकाश सिंह बादल।
1:05 PM : पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ‘पहले से इनफॉर्मेशन होने से कम नुकसान हुआ।’
1:10 PM : लालू बोले- ‘ये फॉरेन पॉलिसी पर सवाल उठाने का वक्त नहीं है। सेना का साथ दें’
1:39 PM : राहुल गांधी ने की पठानकोट हमले की निंदा।
1:50 PM : राजनाथ सिंह ने कहा नाकाम रहा आतंकी हमला। खुफिया जानकारी पहले से होने से कम नुकसान हुआ।
2:13 PM : पठानकोट अटैक के बाद मुंबई में भी सिक्युरिटी बढ़ाई गई।
2:30 PM : एयरबेस के अंदर से धमाके की तेज आवाज सुनी गई है।
2:44 PM : पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्ट्री ने की आतंकी हमलों की निंदा।
– आर्मी की वर्दी में आए आतंकी सुबह 3 बजकर 5 मिनट पर एयरफोर्स बेस पहुंचे।
– आतंकी फिदायीन हमले के इरादे से ही आए थे। वे फायरिंग करते हुए घुसे थे।
– बताया जाता है कि दो दिन पहले ही आतंकियों ने घुसपैठ की थी।
एक दिन पहले असिस्टेंट कमांडेंट की किडनैपिंग के बाद आर्मी ने किया था अलर्ट
पठानकोट में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे नरोट जमैल सिंह इलाके से गुजर रहे गुरदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह, उनके दोस्त ज्वैलर राजेश और कुक की गुरुवार देर रात किडनैप किया गया था। सलविंदर अब पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) की 75 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट हैं। 4 किडनैपर आर्मी की वर्दी में थे। लिहाजा पुलिस, बीएसएफ और आर्मी ने इसमें आतंकियों का हाथ होने का शक जताया था। आर्मी ने कहा था कि फिर दीनानगर जैसा हमला हो सकता है। इसे देखते हुए पंजाब पुलिस ने आईबी और रॉ से इनपुट लिए थे। शाम को इंटेलीजेंस रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आर्मी ने ताजपुर और कथलौर के पास छानबीन शुरू की। एयरफोर्स भी अलर्ट हो गई थी। स्वैट कमांडोज के अलावा अमृतसर गुरदासपुर से भी फोर्स मंगाई गई।
5 महीने पहले हुआ था हमला
बता दें कि पांच महीने पहले जुलाई में गुरदासपुर जिले के दीनानगर में आतंकी हमला हुआ था। डेढ़ घंटे में 7 हमले हुए थे। 20 साल बाद पंजाब में हुए हमले में 11 घंटे के एनकाउंटर के बाद आतंकियों को मार गिराया गया।