पटना /चेन्नई/ भुवनेश्वर, 3 जून | बिहार में राज्यसभा चुनाव में सत्ताधारी महागठबंधन की ओर से जनता दल (युनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव, आऱ सी़ पी़ सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती भी निर्विरोध विजयी घोषित किए गए हैं।
एक अधिकारी के अनुसार, राज्यसभा और बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की तिथि के दिन किसी का नाम वापस नहीं लिए जाने के बाद सभी उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
लालू की पुत्री मीसा पिछले लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव हार गई थी।
राज्यसभा के लिए बिहार की पांच सीटें रिक्त हुई थीं और पांच लोगों ने ही नामांकन का पर्चा दाखिल किया था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गोपाल नारायण सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
बिहार विधान परिषद चुनाव में जद (यू) की ओर से गुलाम रसूल बलियावी, सी़ पी़ सिन्हा और राजद की ओर से कमरे आलम और रणविजय सिंह निर्वाचित हुए हैं। कांग्रेस के तनवीर अख्तर और भाजपा के अर्जुन सहनी और विनोद नारायण झा भी निर्वाचित हुए हैं।
विधानपरिषद चुनाव के लिए सात सीटें रिक्त हुई थीं और सात लोगों ने ही पर्चा भरा था।
तमिलनाडु से 6 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
चेन्नई, 3 जून। नमांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद शुक्रवार को तमिलनाडु से 6 सदस्य राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए। इनमें चार सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक के और दो मुख्य विपक्षी पार्टी द्रमुक के नामित उम्मीदवार हैं।
यह जानकारी एक अधिकारिक बयान से मिली। उच्च सदन के लिए निर्वाचित घोषित किए जाने वालों में अन्नाद्रमुक के ए. नवनीतकृष्णन, एस.आर.बलासुब्रमणियन,आर. वैथिलिंगम और ए. विजय कुमार तथा द्रमुक के टी. के. एस. एलंगोवन एवं आर. एस. भारती हैं।
विधानसभा सचिवालय के मतदान अधिकारी और सचिव ए. एम.पी. जमालुदीन ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि राज्य से राज्यसभा के छह सदस्य 29 जून को रिटायर हो रहे हैं।
राज्यसभा से रिटायर होने वाले तमिलनाडु के सदस्यों में के. पी. रामालिंगम, एस.थंगावेलु (दोनों द्रमुक), नवनीतकृष्णन (पुनर्निर्वाचित), पॉल मनोज पांडियन, ए. विलियम रबि बर्नार्ड (अन्नाद्रमुक) और कांग्रेस के नेता ई. एम. सुदर्सना नच्चिअप्पन शामिल हैं।
बीजद के तीन उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
भुवनेश्वर| बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता प्रसन्ना आचार्य, बिष्णु दास और एन. भास्कर राव शुक्रवार को ओडिशा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए। मतदान अधिकारी ए. के. सारंगी ने कहा कि बीजद के तीन उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, क्योंकि तीन निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन पत्र 1 जून को रद्द कर दिए गए थे। इन लोगों के पास राज्यसभा की उम्मीदवारी के लिए आवश्यक प्रस्तावक नहीं थे।
राज्यसभा सीटों के लिए 11 जून को चुनाव होने वाले थे।
विपक्षी पार्टी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे, क्योंकि उनके पास प्रत्याशियों को जिताने के लिए जरूरी संख्या बल नहीं है।
राज्यसभा में ओडिशा के तीन सदस्यों प्यारीमोहन मोहापात्रा, बैष्णब परीदा और भूपिंदर सिंह के कार्यकाल 1 जुलाई को समाप्त हो रहे हैं।
उम्मीदवारों की ओर से दायर हलफनामे के अनुसार सभी तीनों बीजद उम्मीदवार करोड़पति हैं।
तीनों करोड़पति उम्मीदवारों में 36 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति के साथ एन. भास्कर राव शीर्ष पर हैं जबकि आचार्य के पास 4.47 करोड़ रुपये मूल्य की अचल और 80.91 लाख रुपये मूल्य की चल संपत्ति है।
बिष्णु दास के पास 1.29 करोड़ मूल्य की अचल और 13.73 लाख रुपये मूल्य की चल संपत्ति है। दास और आचार्य, नवीन पटनायक सरकार में मंत्री थे।(आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews