तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी में 11 से 16 मार्च तक

नई दिल्ली, 11  मार्च (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘ एडवांसिंग एशिया : इन्‍वेस्टिंग फॉर द फ्यूचर ‘ पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे। इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में 11 से 16 मार्च, 2016 तक किया जा रहा है। इसका आयोजन वित्त मंत्रालय, भारत सरकार एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक सुश्री क्रिस्टीन लगार्डे इस अवसर पर उद्घाटन टिप्पणियां करेंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय वित्त, कंपनी मामले एवं सूचना व प्रसारण मंत्री अरुण जेटली और आईएमएफ की प्रबंधन निदेशक सुश्री क्रिस्टीन लगार्डे के साथ एक ‘दक्षिण एशिया प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहायता केंद्र के लिए समारोह’ में भाग लेंगे।

सम्मेलन का पहला विषयगत सत्र ‘एशियन ग्रोथ मॉडल्स’ विषय पर आयोजित किया जाएगा जिसमें भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए), फायनेंशियल टाइम्स के चीफ इकोनॉमिक कमेंटेटर माल्टीन ओल्फ, जापान के पूर्व वित्त उप-मंत्री, अमेरिका के पूर्व डिप्टी नेशनल सिक्यूरिटी एडवाइजर फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक एफेयर्स कैरोलिन ऐटकिंशन एवं आईएमएफ के चीन के कार्यकारी निदेशक झोंगसिया जिन पैनल चर्चा में भाग लेंगे।

‘इनकम इनइक्वलिटी, डेमोग्रैफिक चेंज, एंड जेंडर’ विषय पर आयोजित दूसरे विषयगत सत्र में भारत के नीति आयोग के वाइस चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढि़या, फिलीपिंस के सिनरर्जिया फाउंडेशन के सीईओ मिलविडा ग्वेरा, मालदीव मोनेटरी अथॉरिटी के गर्वनर अजीमा एडम, बांग्लादेश के बीआरएसी के संस्थापक एवं अध्यक्ष  फजले हसन आबेद एवं भारत के एजेडबी एंड पार्टनर्स के पार्टनर  जिया मोदी पैनल चर्चा में भाग लेंगे।

अन्य सत्रों में ‘इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट, फि‍स्कल स्पेस, एंड ग्रोथ; डज इंडिया नीड मोर ऑफिसियल फाय‍नेंसिंग फॉर इनवेस्टमेंट: चैलेंजेज ऑफ क्लाइमेट चेंज एंड इकोनॉमिक रेजीलियेंस’ पर सत्र शामिल है।

तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर डॉ. रघुराम राजन मुख्य भाषण देंगे, जबकि बिल एंड गेट्स फाउंडेशन की सुश्री मेलिंडा गेट्स आईएमएफ की प्रबंधन निदेशक सुश्री क्रिस्टीन लगार्डे के साथ संवाद करेंगी।

13 मार्च, 2016 के समापन दिवस पर ‘मैनेजिंग कैपीटल फ्लोज; फायनांस, फायनेशियल इनक्लूजन एंड ग्रोथ: चैलेंजेज फॉर द नेक्स डिकेड’ पर सत्र होंगे। केंद्रीय वित्त, कंपनी मामले एवं सूचना व प्रसारण मंत्री  अरुण जेटली और आईएमएफ की प्रबंध निदेशक सुश्री क्रिस्टीन लगार्डे समापन सत्र को संबोधित करेंगी।

समापन समारोह के बाद वित्त राज्य मंत्री  जयंत सिन्‍हा और आईएमएफ की प्रबंध निदेशक सुश्री क्रिस्टीन लगार्डे समापन समारोह को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।

तीन दिवसीय समारोह एशिया के मंत्रियों एवं गवर्नरों और आईएमएफ की प्रबंध निदेशक सुश्री क्रिस्टीन लगार्डे, एशिया एंड पेसिफिक डिपार्टमेंट डायरेक्टर के निदेशक  चंगिओंग री और आईएमएफ इंस्टीच्यूट फॉर कैपेसिटी डेवलपमेंट के निदेशक शर्मिनी कूरे के बीच एक विशेष सत्र के साथ संपन्न होगा।