तेजस के वायुसेना में शामिल होने पर मोदी ने जताई खुशी

नई दिल्ली, 1 जुलाई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान ‘तेजस’ को वायुसेना में शामिल किए जाने पर खुशी जताई। प्रधानमंत्री ने इसके लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और एयरोनॉटिक्स डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) की सराहना भी की।

मोदी ने एक वक्तव्य में कहा, “वायुसेना में ेस्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान तेजस को शामिल किया जाना हमारे लिए अत्यंत खुशी और गौरव की बात है।”

उन्होंने कहा, “तेजस को वायुसेना में शामिल किए जाने के लिए मैं एचएएल और एडीए की भी सराहना करता हूं। यह रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में हमारी कुशलता और क्षमता को दर्शाता है।”

भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को अपने दस्ते ‘फ्लाइंग डैगर्स 45’ में दो तेजस लड़ाकू विमानों को शामिल कर लिया।

साउदर्न एयर कमांड के चीफ एयर मार्शल जसबीर वालिया को यहां एक समारोह में सरकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष टी. सुवर्ण राजू ने स्वदेशी लड़ाकू विमानों से संबंधित दस्तावेज सौंपे।