थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बोधगया में की प्रार्थना

पटना, 18 जून | थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने शनिवार को बोधगया का दौरा किया और बौद्धों के पवित्र महाबोधि मंदिर में प्रार्थना की। गया के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि प्रयुत चान-ओ-चा शनिवार सुबह बोधगया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। उन्होंने महाबोधि मंदिर में प्रार्थना की और महाबोधि वृक्ष की परिक्रमा की। कहा जाता है कि महाबोधि वृक्ष के नीचे ही भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था।

एक जिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री बोधगया स्थित एक थाई मठ में भी गए।

बोधगया पटना से करीब 110 किलोमीटर दूर है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रार्थना और महाबोधि वृक्ष की परिक्रमा के बाद प्रयुत ने खुशी और संतुष्टि जाहिर की।

थाईलैंड के प्रधानमंत्री 16 जून से भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर भारत का दौरा करने वाले प्रयुत शनिवार को दोपहर बाद बैंकाक के लिए रवाना हो जाएंगे।