चीते

दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीते कूनो नेशनल पार्क पहुंचे

दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीते आज 18 फरवरी, 2023 को कूनो नेशनल पार्क पहुंचे, जो अब उनका नया आश्रय स्थल होगा।
केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में कूनो नेशनल पार्क, श्योपुर, मध्यप्रदेश में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को छोड़ दिया ।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से 7900 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर ये 12 चीते दोपहर 12 बजे के बाद ग्वालियर होते हुए कूनो नेशनल पार्क पहुंचे.
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में यादव ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में शुरू की गई परियोजना चीता आज कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 12 चीतों को छोड़ने के साथ एक और मील का पत्थर साबित हुई।