दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ संपर्क प्राथमिकता : मोदी

नई दिल्ली, 17 जून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण-पूर्व एशिया में संपर्क सुधार के लिए भारत-म्यांमार-थाईलैंड राजमार्ग परियोजना नई दिल्ली की प्राथमिकता में है। भारत दौरे पर आए थाईलैंड के अपने समकक्ष प्रयुत चान-ओ-चा के साथ जारी एक संयुक्त बयान में मोदी ने कहा, “संपर्क एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है और यह हमारी प्राथमिकता में है। यह दक्षिण-पूर्व एशिया तक हमारी पहुंच में सुधार करने में मदद करेगा।”

फोटो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 जून, 2016 को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में थाईलैंड के प्रधानमंत्री चान-ओ-चा से मुलाकात करते हुए।

मोदी ने कहा, “हमने भारत-म्यांमार-थाईलैंड राजमार्ग परियोजना के पूर्ण होने को प्राथमिकता दी है।”

अगले साल दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरा होने के मौके पर हम भारत में फेस्टिवल ऑफ थाईलैंड और थाईलैंड में फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन करेंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान का अनुवाद थाई भाषा में किया जाएगा।          –आईएएनएस