नई दिल्ली, 15 जुलाई | संकटग्रस्त दक्षिण सूडान से 156 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। भारतीय वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार सुबह पालम हवाईअड्डे पर 71 भारतीयों को लेकर वतन लौटा। इससे पहले, 85 भारतीयों को लेकर विमान तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर उतरा।
भारतीय वायुसेना का सी17 ग्लोबमास्टर विमान सुबह लगभग 10.45 बजे पालम हवाईअड्डे पर उतरा।
भारत सरकार ने विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह की अगुवाई में ऑपरेशन संकटमोचन शुरू किया था, जिसके तहत संकटग्रस्त दक्षिण सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया जाना है।
सिंह ने पालम हवाईअड्डे पर उतरने के बाद संवाददाताओं को बताया, “हम 156 भारतीय नागरिकों को वापस लाए हैं, जिसमें से 85 भारतीय तिरुवनंतपुरम में उतरे। मैंने दक्षिण सूडान के विदेश मंत्री (बर्नाबा मरियल बेंजामिन) और दक्षिण सूडान के उपराष्ट्रपति (रीक मचार) से मुलाकात की। उन्होंने मुझे हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।”
Follow @JansamacharNews