दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) , 16 अक्टूबर। माई दन्तेश्वरी मंदिर समिति के अनुसार शारदीय नवरात्रि में दन्तेश्वरी माई की आरती व ज्योत का लाईव प्रसारण किया जाएगा।
मंदिर में इस बार सिर्फ 101 ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएँगी।
नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं, आम नागरिकों का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
दन्तेश्वरी माई की आरती एवं ज्योत का लाईव दर्शन श्रद्धालु अपने घर बैठ कर कर पाएंगे। इसका सीधा प्रसारण स्थानीय चैनल, एल ई डी स्क्रीन तथा जिले की अधिकृत वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर पेज तथा अन्य माध्यमों से किया जाएगा।
दन्तेश्वरी माई मंदिर समिति, दंतेवाड़ा ने कोविड-19 के मद्देनजर शारदीय नवरात्रि पर्व 2020 दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के मद्देनजर 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मंदिर में आयोजन किये जायेंगे परन्तु भक्त जन मंदिर आकर माई का दर्शन नहीं कर पाएंगे।
इसके साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों के मंदिर परिसरों में लगने वाले शारदीय नवरात्रि मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा।
इस बारे में मन्दिर समिति के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में नॉवेल कोरोनावायरस के तेजी से फैलते प्रभाव को देखते हुए मेला समारोह आयोजन पर रोक लगायी गयी है।
भक्तगण स्वेच्छा से ऑनलाइन दान कर सकेंगे जिसके लिए UPI ID- DANTESHWARITEMPLEDNT@SBI अथवा QR CODE व्यवस्थापक टेम्पल एस्टेट दंतेवाड़ा के नाम से एसबीआई खाता क्रमांक 37596357458 IFSC-SBI0000545 के माध्यम से दान किया जा सकता है।
Follow @JansamacharNews