दादरा और नगर हवेली(Dadra and Nagar Haveli) से सांसद मोहन एस डेलकर सोमवार को मुंबई के एक होटल सी ग्रीन में मृत पाये गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अपुष्ट तौर पर कहा जा रहा है कि यह सुसाइड का मामला हो सकता है।
मोहन डेलकर 58 साल के थे। दादरा और नगर हवेली सुरक्षित सीट से लोकसभा के निर्दलीय सदस्य चुने गए थे ।
उनका जन्म 19 दिसंबर 1962 को सिलवासा में ही हुआ था।
वे सातवीं बार लोकसभा के लिए मई 2019 में चुने गए थे।
पहली बार वे नवीं लोकसभा के लिए 1989 में चुने गए थे।
उन्होंने बीए तक की शिक्षा ग्रहण की थी। पहले कांग्रेस में थे। वे संसद की अनेक कमेटियों के मेंबर रहे और उन्होंने आदिवासियों और युवकों के लिए काम किया था।
मोहन एस डेलकर ने 19 फरवरी 2021 को अपने फेस बुक पेज पर लिखा था ‘देशभर में आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 391वीं जयंती मनाई जा रही है। 19 फरवरी साल 1630 में जन्में वीर शिवाजी महाराज की गौरव गाथा आज भी लोगों को सुनाई जाती है। भारतीय इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।’
Follow @JansamacharNews