बिहार रेजिमेंटल सेंटर, दानापुर में मेहमान पक्षी साइबेरियन क्रेन।
आज से पांच-छः साल पहले विशेषज्ञों का कहना था कि दुनिया में सबसे लुप्तप्राय पक्षियों में से एक साइबेरियाई क्रेन या सारस ने भारत की ओर रुख करना छोड़ दिया है।
पक्षी विशेषज्ञों ने यहां तक कहना शुरू कर दिया था कि राजस्थान के भरतपुर क्षेत्र में आने वाले प्रवासी पक्षियों ने सदियों पुराने प्रवासी मार्ग को बदल दिया है। यह बात तब कही गई जब सालों तक यह प्रवासी पक्षी भरतपुर के केवलादेव घना पक्षी विहार में नहीं आया।
इसी महीने बिहार के दानापुर में प्रवास के लिए आए पक्षियों को देख कर उम्मीद की जारही है कि वे अपना पुराना मार्ग नहीं बदलेंगे।
Follow @JansamacharNews