दिन-रात चल रहे निर्माण कार्यों से निखरेगा उज्जैन

उज्जैन, 26 फरवरी। उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों में और तेजी आ गयी है। शहर में इन दिनों दिन.रात निर्माण कार्य चल रहे हैं। यह निर्माण कार्य ऐसे हैंए जो सिंहस्थ के बाद भी उज्जैन नगर के विकास की कहानी बयां करते रहेंगे। निर्माण कार्यों में खान नदी डायवर्सन और दत्त अखाड़ा को सुन्दर बनाने जैसे कई कार्य ऐसे हैंए जिनका काम दिन-रात तेजी से पूरा किया जा रहा है। खान नदी डायवर्सन कार्य पूरा होने पर नये स्वच्छ शहर की शुरूआत होगी।

क्षिप्रा नदी के किनारे स्थित दत्त अखाड़ा घाट पर इन दिनों लाल पत्थर लगाने का कार्य जारी है। यह कार्य उज्जैन विकास प्राधिकरण कर रहा है। घाट सौंदर्यीकरण कार्य पर 2 करोड़ 86 लाख की राशि खर्च की जा रही है। घाट पर सवा लाख वर्ग फीट में धौलपुरी लाल पत्थर लगाया जा रहा है। इस कार्य में सवा सौ से अधिक कारीगर दिन.रात काम कर रहे हैं। खान नदी डायवर्सन का 16ण्2 किलोमीटर का कार्य पूरा किया जा चुका है। सम्पूर्ण कार्य 18ण्7 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र में होना है। पूरे डायवर्सन कार्य में 7ए480 भूमिगत पाइप बिछाने का कार्य किया जायेगा। अब तक 6ए200 भूमिगत पाइप बिछाने का कार्य कर लिया है। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा उज्जैन मेला क्षेत्र में पड़ाव स्थल बड़नगर रोड पर सीमेंट.कांक्रीट सड़क और संत निवास का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इस क्षेत्र में बिजलीए पीने का पानीए शौचालय निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य भी सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाये जा रहे हैं।

अति.प्राचीन धर्म नगरी उज्जैन आज अपनी चकाचौंध अलग ही नजर आता है। कई निर्माण कार्य उज्जैन के रात में सौंदर्य का एक नया अहसास करवा रहे हैं।