मुंबई, 16 अप्रैल हिन्दी सिने जगत के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार को शनिवार को बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें निमोनिया होने की बात कही। उनका इलाज शुरू हो गया है और दवाओं का उन पर अच्छा असर हो रहा है। पारिवारिक मित्र उदय तारा नायर ने दिलीप के बीमार होने की पुष्टि की। उन्होंने आईएएनएस से बताया, “उन्हें शनिवार सुबह बुखार था और सांस लेने में कुछ तकलीफ थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें निमोनिया होने की बात कही है। उनका इलाज शुरू कर दिया गया है और दवाओं का उन पर अच्छा असर हो रहा है।”
नायर के मुताबिक, “दिलीप कुमार की हालत फिलहाल स्थिर है, उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वह आईसीयू में नहीं हैं।”(आईएएनएस)|
Follow @JansamacharNews